नई दिल्ली, मई 31 -- इंडियाज गॉट लेटेंट में हुए विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना अब फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। हाल ही में कॉमेडियन समय रैना ने अलग-अलग देशों में अपने शोज किए। पैप्सल के कैमरे में भी समय रैना कई बार आए। अब समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। यह एक ऐप के लिए प्रमोशनल वीडियो है, लेकिन इसमें भी समय का हंसी-मजाक देखने को मिला है। समय ने कहा कि स्टैंडअप में अब सेफ्टी नहीं रही।समय रैना और रवि गुप्ता की मजेदार बातचीत समय रैना ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो एयर लर्न लैंग्वेज लर्निंग ऐप का है। इस वीडियो में समय रैना कॉमेडियन रवि गुप्ता के साथ पॉडकास्ट सेटअप में बैठे हैं। समय पॉडकास्ट में रवि का स्वागत करते हैं। इसके बाद, रवि समय से पूछते हैं कि क्या अब तुम पॉडकास्ट ही करोगे? इसपर समय कहते हैं कि अब इस स्टू...