ओट्टावा, जुलाई 11 -- कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर गोली बरसाने वाली आतंकी ने इसकी वजह बताई है। हरजीत सिंह लाडी ने बताया कि कपिल शर्मा शो पर एक पार्टिसिपेंट ने निहंग सिखों का मजाक उड़ाया था। उसने निहंगों के पहनावे और व्यवहार पर टिप्पणी की थी। इस तरह से उसने सिख समुदाय की भावनाओं का मजाक उड़ाया था। लाडी ने कहाकि कॉमेडी की आड़ में धर्म का मजाक बर्दाश्त नहीं। हरजीत सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है। उसने कॉमेडियन के कैफे पर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में लाडी ने कहाकि उसने बीकेआई के एक अन्य साथी तूफान सिंह के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। दोनों ने बुधवार रात कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। हरजीत सिंह लाडी एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। बता दें कि कनाडाई सरकार बीकेआई क...