पूर्णिया, मई 27 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत निवासी श्याम सुंदर साह एवं नीलम देवी के पुत्र कॉमेडियन राज सोनी अपनी प्रतिभा माया नगरी मुम्बई में दिखा रहा है । वह कई वेव सीरीज के साथ-साथ कई टीवी सीरियल में भी धूम मचा रहा है। रविवार को उसने चर्चित चैनल जी बाइस्कोप पर 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड के दौरान अपनी प्रस्तुति देकर लोगों कोलोटपोट कर दिया। कॉमेडियन राज सोनी की प्रतिभा उसके प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही दिखने लगी थी। भवानीपुर के बलदेव मध्य विद्यालय से आरम्भिक शिक्षा की शुरूआत के दौरान ही राज सोनी विद्यालय के किसी भी प्रोग्राम में काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते थे । राज सोनी ने बताया कि वह अपने सभी प्रोग्राम को सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते थे। सोशल मीडिया पर डाले गए प्रोग्राम को देखकर उसे मुम्बई से बुलावा आया और वह भवानीपुर से स...