वॉशिंगटन, फरवरी 28 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख से यूक्रेन में हलचल तेज है। जो बाइडेन सरकार ने रूस के साथ जंग में यूक्रेन का साथ दिया था, लेकिन ट्रंप ने अब सीधे रूस से ही बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को युद्ध भड़काने का जिम्मेदार तक बता दिया था। यही नहीं उन्होंने एक तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि एक कॉमेडियन ने जंग में अमेरिका की कई मिलियन डॉलर की पूंजी लुटवा दी। उन्होंने जेलेंस्की को तानाशाह तक कहा, जो बिना चुनाव के ही राष्ट्रपति बने हुए हैं। ऐसे में आज जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप की होने वाली मुलाकात पर सभी की नजरें हैं। यूक्रेनी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात में जेलेंस्की यह मांग कर सकते हैं कि अमेरिका उसे सुरक्षा की गारंटी दे। यदि अमेरिका की ओर से भविष्य में रूसी आक्रमण न हो...