धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कॉमिक्स बुक से बच्चों में सामजिक और भावनात्मक समझ विकसित की जाएगी। इसकी शुरुआत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय से हो रही है। जीवन कौशल विकास के अंतर्गत यह कवायद शुरू की जा रही है। रांची में इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केवाईओएन (क्योन) कार्ड और आधा-पूर्ण कॉमिक के माध्यम से किशोरावस्था की भागीदारी को मज़बूत करने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ की ओर से 10 कॉमिक्स बुक्स का संग्रह आधा फुल कॉमिक बच्चों को उपलब्ध कराया गया है। इससे बच्चे लैंगिक समानता, शारीरिक शर्मिंदगी, भावनात्मक विकास और मनोस...