रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के स्कूली बच्चों को कॉमिक्स बुक के माध्यम से सामाजिक व भावनात्मक समझ विकसित की जाएगी। झारखंड में जीवन कौशल विकास के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और रांची जिला के माध्यमिक-उच्च माध्यमिक के चयनित 100 विद्यालयों (जहां गैर आवासीय विद्यालय संचालित हैं) में केयोन कार्ड और आधा-पूर्ण कॉमिक के माध्यम से किशोरावस्था की भागीदारी को मज़बूत करने के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत यूनिसेफ की ओर से 10 कॉमिक्स बुक्स का संग्रह आधा फुल कॉमिक बच्चों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे बच्चे लैंगिक समानता, शारीरिक शर्मिंदगी, भावनात्मक विकास और मनोसामाजिक कल्याण की समझ को विकसित किया जाएगा। एक केयोन कार्ड विकसित किया गया है, इसका उपयोग अभिभाव...