गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड ने शनिवार को इंटरमीडिएट के कॉमर्स और साइंस संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया। बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार सूबे में साइंस संकाय में जिला का 21वां स्थान है। जिलांतर्गत 70.15 प्रतिशत छात्र साइंस संकाय में सफल रहे। उसी तरह कॉमर्स संकाय में जिला का सूबे में 22वां स्थान रहा। उक्त संकाय में जिलांतर्गत 86.40% छात्र सफल घोषित किए गए। जिलांतर्गत कॉमर्स संकाय में कुल 207 छात्र पंजीकृत थे। उनमें 133 छात्र और 74 छात्राएं शामिल थीं। पंजीकृत छात्रों में 206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। उनमें 132 छात्र और 74 छात्राएं थीं। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में 178 उत्तीर्ण घोषित किए गए। उनमें 113 छात्र और 65 छात्राएं शामिल हैं। कॉमर्स संकाय में पिछले साल के बनिस्पत रिजल्ट खराब हुआ है। पिछले साल 93% छात्र...