हजारीबाग, जून 1 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट कॉमर्स परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी हुआ। इसमें संत रोबर्ट प्लस टू हाई स्कूल के सुजीत कुमार जिला में अव्वल रहे। टॉप टेन के दूसरा स्थान इंटर साइंस कॉलेज आर्य कुमार यादव को मिला। तीसरा स्थान इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के सकीब अल कौसर को प्राप्त हुआ। गुलमोहर इंटर कॉलेज हजारीबाग के प्राची कुमारी को चौथा, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल गोरिया करमा के भारती मेहता को पांचवा,रामानंद मेमोरियल इंटर कॉलेज हुटपा के चंदन कुमार कुशवाहा को छठा, गुलमोहर इंटर कॉलेज हजारीबाग के पलक कुमार कुशवाहा को सातवां स्थान मिला। इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के खुशी कुमारी, महिला महाविद्यालय की अदिति सिंह एवं प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल गोरिया करमा के सोनू कुमारी को आठवां स्थान मिला है। गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल की म...