रांची, मई 31 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के परिणाम शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को जारी कर दिया। दोनों ही संकायों में लातेहार जिला अव्वल रहा है। कॉमर्स में जहां लातेहार के शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे हैं, वहीं साइंस में 88.02 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। कॉमर्स में सबसे खराब परिणाम गोड्डा का 84.66 फीसदी रहा, जबकि साइंस में खूंटी का 60.81 फीसदी रिजल्ट रहा है। कॉमर्स में लातेहार के बाद लोहरदगा के 98.69 फीसदी और सिमडेगा में 98.04 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए। जबकि, गोड्डा के बाद दुमका के 84.91 फीसदी और गढ़वा के 86.40 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए। वहीं, साइंस में लातेहार के बाद कोडरमा का 86.97 प्रतिशत और पलामू का 85.79 प्रतिशत परिणाम रहा। इनके अलावा खूंटी के बाद दुमका का 65.02 प्रतिशत और सरायकेला का 68....