रांची, मई 31 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़ इंटर कॉलेज सलगाडीह की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉमर्स संकाय में बिन्देश्वरी कुमारी और साइंस संकाय में पल्लवी कुमारी कॉलेज टॉपर बनी। कॉमर्स संकाय में कुल 24 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 10 प्रथम श्रेणी, 12 द्वितीय श्रेणी, एक तृतीय श्रेणी में पास हुए और एक छात्र फेल रहा। कॉमर्स में बिंदेश्वरी कुमारी ने 71.8% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। विनय मछुआ ने 67.8% और वर्षा कुमारी ने 65% अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में कुल सात छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें एक प्रथम श्रेणी और छह द्वितीय श्रेणी में पास हुए। विज्ञान में पल्लवी कुमारी ने 61.6% अकं प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी। सुमन कुमारी ने 55.6% अंक प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य ने सभी सफल विद्यार्थियों को ...