गिरडीह, जून 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखण्ड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी में कॉलेज के शासी निकाय की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में शासी निकाय के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, सदस्य सह डुमरी के प्रभारी एसडीओ जितराय मुर्मू, सचिव रामेश्वर चौधरी, जैक प्रतिनिधि चन्द्रिका प्रसाद एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार उपस्थित थे। बैठक में सत्र 2025-27 के लिये कॉमर्स में नामांकन करानेवाले छात्र -छात्राओं को दो वर्ष का शैक्षणिक शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया। बताया जाता है कि शासी निकाय ने यह निर्णय कॉलेज के कॉमर्स संकाय में छात्र- छात्राओं को नामांकन के लिये प्रोत्साहित करने के लिया लिया है। इसके अलावा बैठक में छात्राओं के लिये बस संचालित करने, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी की अद्यतन व्यवस्था करने, खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराने और 15 जुलाई ...