रांची, मई 31 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट सायंस एवं कॉमर्स का परीक्षाफल शनिवार को जारी कर दिया गया। कॉमर्स की परीक्षा में 441 अंक हासिल कर श्री हरि प्लस टू हाई स्कूल तोरपा की छात्रा चमेली कुमारी जिला टॉपर बनी है। प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की खुशी कुमारी ने 433 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान, प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की ही सृष्टि कुमारी ने 430 अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 424 अंक प्राप्त कर श्री हरि प्लस टू हाई स्कूल तोरपा की बुलबुल कुमारी चौथे स्थान पर रही। पांचवें स्थान पर निखिल तोपनो को 419, छठे स्थान पर आर्दश प्लस टू उच्च विद्यालय खूंटी की दीक्षा कुमार मांझी को 418, सातवें स्थान पर श्री हरि प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा की संजना कुमारी को 416, आठवें स्थान पर लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी रोहित कुमार शाह को...