आगरा, नवम्बर 17 -- जिले के गोरहा गांव में कॉमर्स ग्रेजुएट अभय तायल ने पारंपरिक धारणाओं से अलग रास्ता चुनते हुए हाई टेक खेती का नया अध्याय शुरू किया है। व्यापार की पढ़ाई करने के बाद अभय ने नोएडा की एक संस्था से आधुनिक कृषि तकनीक का प्रशिक्षण लिया और लगभग 4 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक पॉलीहाउस की स्थापना की। यहां वे हरी, लाल और पीली शिमला मिर्च की सेमी ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। जिसे आगामी दो से तीन वर्षों में पूरी तरह ऑर्गेनिक मॉडल में परिवर्तित करने का लक्ष्य है। अभय तायल का यह पॉलीहाउस ग्रामीण क्षेत्र में तकनीक आधारित खेती का उभरता हुआ उदाहरण माना जा रहा है। पॉलीहाउस तकनीक के माध्यम से तापमान, नमी और प्रकाश को नियंत्रित कर शिमला मिर्च की उच्च गुणवत्ता वाली फसल सालभर उगाई जा सकती है। यह पद्धति पारंपरिक खेती की तुलना में बेहतर उत्पादन, अधिक लाभ...