शाहजहांपुर, मई 26 -- शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज वाणिज्य विभाग में स्वरोजगार वृद्धि में कॉमर्स की भूमिका विषय पर अतिथि व्याख्यान किया गया। शुभारंभ उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल ने किया। मुख्य वक्ता बरेली कॉलेज बरेली के वाणिज्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. पंकज यादव ने कहा कि कॉमर्स की शिक्षा छात्रों को स्वरोजगार के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। वह उद्यम को चलाने में सहायक बैंकिंग, बीमा ट्रांसपोर्टेशन, संचार आदि सेवाओं में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। डा. देवेंद्र सिंह ने अतिथि को अंगवस्त्र उढाकर व डा. कमलेश गौतम ने स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मान किया। डा. अनुराग अग्रवाल ने अतिथि का परिचय प्रदान किया। डा. रूपक श्रीवास्तव के संचालन में हुए कार्यक्रम में आभार डा.कमलेश गौतम ने ज्ञापित किया। डा. गौरव स...