मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम की कॉमर्स की छात्राओं का कन्या उत्थान योजना की सूची में नाम नहीं है। मंगलवार को आक्रोशित छात्राएं विवि पहुंचीं। छात्राओं ने कहा कि कॉमर्स की छात्राओं को राशि नहीं मिल रही है। छात्राओं ने कहा कि 2021-24 सत्र में हमलोग नामांकित हैं। अभी जब सूची आई तो उसमें कॉमर्स की किसी भी छात्रा का नाम नहीं है। कॉलेज में कुछ बताया नहीं जा रहा और विवि से भगा दिया गया। विवि में कुछ कर्मियों ने बताया कि एमडीडीएम में सेल्फ फाइनेंस से यह कोर्स चल रहा है। सेल्फ फाइनेंस वालों को इसका लाभ नहीं मिलता है। आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि जब यह बात थी तो नामांकन के समय हमें क्यों नहीं बताया गया। ऐसा था तो हमलोग नामांकन नहीं लेते। इसमें हमारी क्या गलती है कि हमें लाभ से वंचित रखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान...