कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया कॉमर्स इंटर कॉलेज में शासी निकाय की बैठक कॉलेज सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा विधायक सह राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने की। बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के निर्देशानुसार पूर्व शासी निकाय की अवधि समाप्त होने पर नए शासी निकाय के गठन पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से डॉ. राजेंद्र प्रसाद को दानदाता तथा अशोक कुमार सिंह को शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। इसके साथ ही कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ. अरविंद कुमार की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा परिषद प्रतिनिधि सीएच इंटर स्कूल के कृष्णकांत तिवारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार, व्याख्याता प्रो. उमेश ...