लखनऊ, मई 1 -- तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को 14.50 रुपये सस्ता कर दिया है। घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। रेट रिवीजन के बाद लखनऊ में कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1870 रुपये चुकाने होंगे। पहले इस सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए 1884.50 रुपये देने पड़ रहे थे। परिवर्तित दरें गुरुवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। दो माह में 54 रुपये सस्ता : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे माह कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। दो महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 54 रुपये की कमी आई है। अप्रैल में 39.50 रुपये कम किए गए थे। सिलेंडर के रेट घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) - 890.50 रुपये छोटू सिलेंडर (05 किलो) - 331 रुपये कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) - 1870 रुपये

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...