बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। जिले में एक जनवरी से सभी परमिट (कॉर्मिशयल) वाले वाहनों पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस व सहायता बटन लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी ने बताया कि भारत सरकार ने परमिट वाले सभी व्यावसायिक (कॉमर्शियल) वाहनों में एक जनवरी से व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिस किसी व्यावसायिक वाहन में यह नहीं लगा होगा, उस पर प्रवर्तन की टीम कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बिना वीएलटीडी के वाहनों का रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और रिनेवल वाहनों का नहीं किया जाएगा। कहा कि परिवहन विभाग के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मॉर्थ) की अधिसूचना के मुताबिक इस नियम को लागू किया गया है। व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) एआईएस 140 मानक पर होने चाहिए। जिसमें आपातकाल...