लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से निजी वाहनों की तरह कॉमर्शियल वाहनों के लिए हाईवे पर फास्टैग में राहत देने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पियूष गुप्ता ने बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग के नये नियम को लागू करने की जो घोषणा की है। इसके तहत प्राइवेट वाहन तीन हजार रुपये जमा करने पर एक साल के लिए हाईवे पर 200 ट्रिप फ्री चल सकते हैं। इससे निजी वाहन मालिकों को राहत मिलेगी, लेकिन टैक्सी कारोबारियों के व्यापार को नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि नये नियम से टैक्सी वाहनों की मांग में और कमी आएगी, यात्री भी असुरक्षित होंगे। इससे व्यापारी और सरकार दोनों को भविष्य में काफी नुकसान होगा। वैसे ही उत्तर प्रदेश में काफी वर्षो से रोड टैक्स कम करने की मांग क...