बरेली, जून 30 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा होटल, शोरूम, पेट्रोल पंप लगाने वालों के लिए ड्रीम स्कीम मई में लांच की गई थी। जिसकी आखिरी तारीख 26 जून थी। अमूमन प्राधिकरण के स्कीम में आम लोग हो या बिल्डर, उद्मिमी, रुची दिखाते है, लेकिन इस बार कॉमर्शियल भूखंडों के लिए पर्याप्त आवेदन नहीं आए। जिसकी वजह से प्राधिकरण को आवेदन की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। अब इन भूखंडों में आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई तक बढ़ा दी है। 5 जुलाई को लॉटरी ड्रा होगा। बीडीए ने रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में विभिन्न सेक्टरों में कॉमर्शियल भूखंड निकले थे। जिसमें काम्प्लेक्स, शोरूम, होटल, पेट्रोल पंप, स्कूल आदि के लिए भूखंड थे। 99 भूखंड अलग अलग दरों पर ओर एरिया के हिसाब से रखे गए। पहले 26 मई से 26 जून तक आवेदन आमंत्रित किए थे। प्राध...