छपरा, मार्च 13 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि।ताईबा अफरोज सारण की ल़डकियों के लिए प्रेरणा हैं।उनका पायलट बनना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी हौसले की मिसाल बनेगी। यह बातें जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रवि प्रकाश ने गुरुवार को पायलट ताईबा का अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ताईबा की उपाधि इस लिए भी खास है कि वे अल्पसंख्यक समाज से आने के बाद भी इस मुकाम पर पहुंचीं। यह उन सभी लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखती हैं लेकिन सामाजिक और आर्थिक बाधाओं के कारण कदम पीछे हटा लेती हैं। उन्होंने अपने संघर्ष से साबित कर दिया कि सच्ची मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है। मालूम हो कि मढ़ौरा के मुबारकपुर नया बाजार में एक छोटी-सी राशन की दुकान चलाने वाले मोतीउल हक और गृहिणी समसुन निशा ने कॉमर्शियल प...