प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- कृषि कार्य का पंजीकरण करा कर ट्रैक्टर से कामर्शियल कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से अभियान छेड़ दिया गया है। ऐसे ट्रैक्टर सीज कर स्वामियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। सप्ताह भर में परिवहन विभाग की ओर से ईंट अथवा मिट्टी ढो रहे दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर का चालान काटा गया है और दो ट्रैक्टर सीज किए गए हैं। बेल्हा में ट्रैक्टर की भरमार है लेकिन इसमें से अधिकतर का पंजीकरण कृषि कार्य के लिए कराया गया है। परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चंद ट्रैक्टर ही ऐसे हैं जिनके मालिकों ने कामर्शियल कार्य के लिए पंजीकरण कराया है। शेष ट्रैक्टर स्वामियों ने ट्रैक्टर का पंजीकरण कृषि कार्य के लिए कराया है लेकिन काम कामर्शियल कर रहे हैं। इससे हर महीने परिवाहन विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही है। ...