चतरा, अगस्त 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के चाडरम ग्राम में भाकपा द्वारा कामरेड तेजनारायण यादव के स्मृतिशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता तपेश्वर यादव और संचालन अर्जुन कुमार के द्वारा किया गया। पूर्व सांसद सहित उपस्थित सदस्यों ने बारी बारी से पुष्पांजलि देकर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिया गया। श्रद्धांजलि के बाद एक बैठक हुई। बैठक में हजारीबाग के पूर्व सांसद कॉमरेड भुनेश्वर प्रसाद मेहता एवं ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अर्जुन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में चाडरम के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस क्षेत्र में अराजक तत्व के लोग फिर से उभर रहे हैं। जो जमीन की दलाली कर गरीब मजदूर किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी कर रहे ह...