देहरादून, नवम्बर 26 -- देहरादून। प्रदेश के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर संविदा दिवस मनाया गया और संविधान के नियमों के पालन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के राज्य कार्यालय देहरादून में संविधान दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सीएससी राज्य प्रमुख अश्वनी कुमार की ओर से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया और संविधान में निहित मूलभूत आदर्शों और कर्तव्यों के पालन के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान कानून मंत्रालय के प्रोग्राम टेली-लॉ के राज्य समन्वयक अर्पण कोठारी, संदीप शर्मा, सुप्रीत सैमुअल, भूपिन्दर कुमार, दीपक चौहान, जितेन्द्र रावत, पवन गैरोला, राजेश तिवारी, रीमा पात्रा, मुकेश कुमार, संगीता भट्ट और नीरू सुन्द्रियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...