मुंगेर, नवम्बर 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने दिल्ली से सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) की सेन्ट्रल टीम सोमवार को मुंगेर पहुंचेगी। टीम चार दिन तक सदर अस्पताल के अलावा जिला के सभी अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी सीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विजिट कर मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेगी। सीआरएम विजिट को लेकर रविवार को अवकाश के बावजूद सदर अस्पताल के अधिकांश कर्मी विभिन्न रजिस्टर को अपडेट करने में व्यस्त दिखे। अस्पताल प्रबंधक व अस्पताल उपाधीक्षक दिन भर अस्पताल का भ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में व्यस्त रहे। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि सीआरएम वि...