टिहरी, फरवरी 21 -- भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के 7 वें कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की टिहरी जिले में दो दिवसीय भ्रमण शनिवार से शुरू हो रही है। मिशन के सदस्य नरेंद्रनगर ब्लॉक के कोडारना और चंबा ब्लॉक के थान और साबली गांव में जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन,चुनौतियां सहित जन समुदाय से बातचीत करेंगे। सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की टीम केंद्र सरकार के पूर्व सचिव संजय अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार को नरेंद्रनगर के कोडारना गांव पहुंचेगी। सीआरएम के सदस्य चिन्हित गांवों में केंद्र सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण विकास कार्यक्रमों की कार्य प्रणाली, कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में चुनौतियां, संबंधित मुद्दों का अध्ययन करेंगे। साथ ही योजनाओं के अनुकरण के लिए अच्छे तरीकों का रिकार्ड भी करेंगे। केंद्र सर...