आदित्यपुर, अगस्त 31 -- आदित्यपुर। औद्योगिक क्षेत्र में स्किल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना को लेकर भूखंड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शनिवार को उद्यमी संगठन इसरो का प्रतिनिधिमंडल जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन से मुलाकात की। चर्चा के दौरान बताया कि केन्द्र सरकार लघु एवं सुक्ष्म उद्योगो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को लायी है। जिसमें 70 प्रतिशत फंड केन्द्र द्वारा प्रदान किया जाएगा। जबकि 20 प्रतिशत राज्य सरकार को देना है वहीं बाकी 10 प्रतिशत उद्यमी लगायेंगे। इस सेंटर के माध्यम से उद्योगो को तकनीक विकसित करने के साथ साथ स्किल कर्मचारी मिलेगा। केन्द्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को लेकर पूर्व में इसरो संगठन एमएसएमई के निदेशक इंद्रजीत यादव के साथ बैठक कर चुके है। जिसमें आदित्यपुर क...