धनबाद, सितम्बर 15 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास बाजार स्थित एक प्रतिष्ठित कॉम्प्लेक्स "न्यू कुमार मेंशन" के कॉमन पैसेज (सार्वजनिक रास्ता) पर जबरन कब्जे की कोशिश से स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों में आक्रोश फैल गया है। इस संबंध में कॉम्प्लेक्स के मालिक काशी नाथ सिंह ने रविवार को थाना प्रभारी कतरास को लिखित शिकायत पत्र दिया है। जिसमें लिखा है कि कॉम्प्लेक्स में दर्जनों दुकानें और किरायेदार हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में महिला और पुरुष ग्राहक आते-जाते हैं। कॉमन पैसेज सभी दुकानों से होकर गुजरता है और यह दुकानदारों एवं ग्राहकों के लिए एकमात्र मुख्य मार्ग है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि श्रीराम मिष्ठान भंडार मिठाई दुकान के समीर कुमार जयसवाल व उनके भाई द्वारा पिछले कुछ दिनों से कॉमन पैसेज व शौचालय को अवरूद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस...