बेगुसराय, अगस्त 24 -- बेगूसराय। कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में तकनीकी अधिकारी के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफ़री डॉ. रजनीश भास्कर नियुक्त किये गये हैं। जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि डॉ. रजनीश भास्कर की यह नियुक्ति जिले और प्रदेश के खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से वेटलिफ्टिंग जगत में बेगूसराय का नाम रोशन किया है। विश्वास है कि वे अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभव से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह चैंपियनशिप 25 अगस्त से 30 अगस्त तक वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हो रही है। कॉमनवेल्थ के 28 देशों के सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...