वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी। मंडुवाडीह निवासी अनीष यादव ने मालदीव में हुई कॉमनवेल्थ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने कुल छह लीग मैचों में से तीन में विजयी रही। चैंपियनशिप में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही। वहां से बुधवार को लौटने पर अनीष का हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनीष ने अपनी प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। उनके पिता गुलाब यादव दूध बेचकर आजीविका चलाते हैं। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे अनीष की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अनीष ने इस प्रतियोगिता में कुल 25 गोल कर भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्यामा हैंडबॉल एकेडमी की ओर से दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चु...