गोड्डा, सितम्बर 13 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि 16 सितंबर से 24 सितंबर तक मालदीव्स देश के कुल्हुदुदुषी में होने वाली है कॉमनवेल्थ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीनियर भारतीय टीम में मोहनपुर गोड्डा के रहने वाले दीपक कुमार पिता जगदीश मिस्त्री का चयन बतौर गोलकीपर हुआ है। बता दें कि दीपक पहले भी यूथ भारतीय टीम के तरफ से साल 2022 में एशियन चैंपियनशिप बहरीन देश से खेल के आ चुके है। साथ ही बीते महीने ओमान देश से सीनियर एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। दीपक आज तक झारखंड हैंडबॉल टीम से बतौर गोलकीपर के रूप में गत वर्ष से 3 सीनियर राष्ट्रीय एवं 2 जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप आदि कई प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। मोहनपुर, महागामा गोड्डा के रहने वाले दीपक ने अपनी हैंडबॉल की प्रैक्टिस की शुर...