नई दिल्ली, अगस्त 29 -- कॉफी दुनियाभर में सबसे ज्यादा पी जाने वाली ड्रिंक है। भारत में भी चाय की तरह कॉफी के दीवाने आपको मिल जाएंगे और इनकी संख्या तेजी से बढ़ने पर ही है। खैर, कॉफी को ले कर लोगों के बीच एक अलग तरह की कन्फ्यूजन भी देखने को मिलती है। जहां कई लोगों का मानना होता है कि कॉफी सेहत के लिए फायदेमंद है, तो कई लोग इसे नुकसानदायक बताते हैं। अब इन दोनों में से सच आखिरकार क्या है, ये जानने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट की राय समझते हैं। डॉक्टर शालिनी सिंह ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इसी कंफ्यूजन को दूर किया है। आइए जानते हैं, कॉफी आपकी दोस्त है या दुश्मन।कॉफी आपकी दोस्त है या दुश्मन? डॉक्टर शालिनी कहती हैं कि कॉफी को ले कर लोगों में कन्फ्यूजन आम है। अब ये सेहत के लिए फायदेमंद है या नहीं, इसे आपको तथ्यों के आधार पर डिसाइड करना चाहिए। डॉक्टर कहती...