गढ़वा, जून 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को गढ़वा के बस संचालक एवं बस एजेंट शामिल होंगे। बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्र की विधि व्यवस्था व क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा में प्रशासनिक समन्वय को बेहतर करने के उद्देश्य से इस बार बस संचालन से जुड़े प्रतिनिधियों को एसडीएम ने अपने यहां काफी संवाद में बुलाया है। उक्त संवाद बुधवार को सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। यह आयोजन विशेष रूप से क्षेत्र के सभी बस ऑपरेटरों एवं एजेंटों के साथ प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने, उनकी समस्याएं और उनके सुझावों को सुनने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में बस संचालन से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं, नियामकीय दिशा-निर्देशों, परमिट संबंधी विषयों, सुरक्षा मानकों, विधि व्यवस्...