गढ़वा, अक्टूबर 22 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम का इस सप्ताह गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम एसडीएम कार्यालय में आयोजित होगा। साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम के तहत इस बार कॉमन सर्विस सेंटर और प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन और सेवा केंद्रों के बीच समन्वय व संवाद को सुदृढ़ करना है, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ आम नागरिकों तक अधिक प्रभावी ढंग से ससमय पहुंच सके। एसडीएम ने बताया कि संवाद के दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालकों से उनकी कार्यप्रणाली, समस्याओं एवं सुधार के सुझावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएससी और प्रज्ञा केंद्र सरकारी योजनाओं को जनता तक ई-गवर्नेंस के माध्यम स...