गढ़वा, सितम्बर 15 -- गढवा, प्रतिनिधि। परंपरागत रूप से लोहे का काम करने वाले श्रमजीवी लोहारों को इस बार कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सामान्यतः यह कॉफी संवाद कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को आयोजित होता है, किंतु इस बार उसी दिन विश्वकर्मा पूजा का अवकाश रहने के कारण यह कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम के मेजबान सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत उन परिवारों के सम्मान से होगी जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोहे को गलाकर कृषि औजार, घर-गृहस्थी के सामान तथा अन्य उपयोगी वस्तुएं बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त कारीगर ग्रामीण जीवन और कृषि व्यवस्था की रीढ़ हैं। इसलिए उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना जाएगा। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि पारंपरिक लोहार समुदाय से जुड़े मेहनतकश लोगों ...