गढ़वा, अप्रैल 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुधवार अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है। एसडीओ ने बताया कि 24 अप्रैल को देश भर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाता है। उसे देखते हुए कॉफी विद एसडीएम में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य, मुखिया में से जो जन प्रतिनिधि इच्छुक होंगे वह इस संवाद कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि के लिये समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। चूंकि पंचायती राज संस्थाएं विकास योजनाओं क...