गढ़वा, नवम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के तहत बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के दोनों नगर निकायों के निवर्तमान/ पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 12 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे एसडीएम सभाकक्ष में किया जाएगा। संवाद सत्र में गढ़वा नगर परिषद तथा मझिआंव नगर पंचायत के निवर्तमान/ पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण सहित वे सभी जनप्रतिनिधि स्वैच्छिक रूप से शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पूर्व में नगर निकायों में किसी भी पद का निर्वहन किया हो या निकाय चुनाव में उम्मीदवारी निभाई हो। एसडीएम संजय ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य नगर निकायों से जुड़े स्थानीय मुद्दों, नागरिक सुविधाओं एवं शहरी विकास से संबंधित विषयों पर पूर्व जनप्रतिनिधियों के अनुभवों और सुझावों ...