गढ़वा, अक्टूबर 12 -- गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के दवा विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि उक्त संवाद बैठक में नकली दवाओं की बिक्री, प्रतिबंधित या नशीली दवाओं की बिक्री, बिना लाइसेंस या अनुपयुक्त लाइसेंस मेडिकल स्टोर संचालित करने और औषधि नियंत्रण संबंधी अन्य विषयों और अनियमितताओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही स्थानीय परिप्रेक्ष्य में इन मुद्दों के आवश्यक उपायों को लेकर सामूहिक विमर्श भी किया जाएगा। बकौल एसडीएम संवाद का उद्देश्य क्षेत्र के दवा व्यवसायियों की समस्याएं सुनना, उनके सुझाव प्राप्त करना और उन्हें प्रशासन की अपेक्षाओं से अवगत कराना है। उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी ड्रग व दवा व्यवसायियों से अपील की है कि वह 15 अक्टूबर को सुबह 11 बज...