गढ़वा, सितम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है। उस दौरान न केवल गढ़वा के चिकित्सकों की दैनंदिन और व्यावहारिक समस्याओं को सुना जाएगा बल्कि प्रशासनिक अपेक्षाएं भी उनके समक्ष रखी जाएंगी। कार्यक्रम के मेजबान सदर एसडीएम संजय ने बताया कि इस अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित चिकित्सकों से जिले में बेहतर नागरिक सुविधाओं और विकास को लेकर भी आवश्यक सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 माह से हर सप्ताह आयोजित हो रहे अनौपचारिक कार्यक्रम का मकसद समाज के सभी वर्गों से प्रत्यक्ष प्रशासनिक संवाद स्थापित करना है। कार्यक्रम 24 सितंबर को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...