गढ़वा, जुलाई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार के द्वारा चलाए जा रहे नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम की कड़ी में इस बार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बुधवार को कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे प्रस्तावित है। कार्यक्रम में क्षेत्र के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उक्त संवादात्मक बैठक का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया व मतदाता सूची से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा करना है। कार्यक्रम में प्रतिनिधियों से क्षेत्र की बेहतरी को लेकर विभिन्न समसामयिक विषयों पर सुझाव और शिकायत भी आमंत्रित किये जाएंगे। निर्वाचन से जुड़े विषयों में मुख्य रूप से मतदाता सूची के शुद्धिकरण, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति तथा मतदाता सूची के आगामी गहन पुनरीक्षण...