शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- शादी समारोह में सोमवार की देर रात कॉफी मशीन फटने से हुई मौत और गंभीर घायल के मामले में मंगलवार को पुलिस ने टेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पेहना गांव में सुभाष दीक्षित की बेटी की बारात के स्वागत की तैयारी के दौरान सोमवार शाम कॉफी मशीन चालू होते ही जोरदार धमाका हुआ था। हादसे में मदनापुर निवासी सुनील कुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पास में खड़े बझेड़ा गांव निवासी सचिन कुमार के सिर और आंखों में मशीन के तेज धारदार टुकड़े जा लगे थे। मंगलवार को पीड़िता नीलम, मृतक सुनील कुमार की पत्नी, की तहरीर पर टेंट हाउस संचालक अशोक कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मशीन में प्रेशर रिलीज न होने से ब्लास्ट हुआ, हालांकि तकनीकी जांच भी कराई जाएगी कि लापरवाही मशीन ...