गढ़वा, फरवरी 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम में इस सप्ताह के कॉफी विद एसडीएम में गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत सड़क दुर्घटना में शिकार हुए लोगों के परिजनों को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम हर सप्ताह बुधवार को आयोजित होता है लेकिन महाशिवरात्रि का अवकाश होने के चलते अब यह कार्यक्रम गुरुवार 27 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच होगा। एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र के कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के चलते अपने परिजनों को असमय खोया है। सड़क दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों/ आश्रितों को नियमानुसार सहायता मिली या नहीं, सहायता पाने की क्या प्रक्रिया है, परिवार के सामने क्या दिक्कत है और उन्हें प्रशासन से क्या अपेक्षाएं हैं जैसे सभी मुद्दों को लेक...