गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांगजनों को सादर आमंत्रित किया है। एसडीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए 5 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दिव्यांग जनों के साथ उनके सहयोगी परिजन/अभिभावक भी कार्यक्रम में आ सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांगजनों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। साथ ही इस बात की जानकारी जुटायी जाएगी कि उक्त कल्याणकारी योजनाओं का नियमानुसार लाभ/ सहायता लेने से कोई पात्र दिव्यांग भाई-बहन छूट तो नहीं रहा है। दिव्यांग-जनों से सहज वार्तालाप कर यह ...