नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बेलेम में चल रही जलवायु वार्ता 'कॉप-30' के बीच एक ऐसी घोषणा हुई है, जिसने सम्मेलन का पूरा फोकस बदल दिया है। ब्राजील की प्रेसीडेंसी ने औपचारिक रूप से 'बेलेम एक्शन प्लान फॉर हेल्थ एंड क्लाइमेट चेंज एडाप्टेशन' लॉन्च किया गया है। भारत समेत पूरी दुनिया ने इसका समर्थन किया है। यह वही प्लान है जिसके लिए महीनों तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में सार्वजनिक परामर्श चला था। अब यह योजना अस्सी से ज्यादा देशों और संस्थाओं की सदस्यता के साथ खड़ी है। इसे परोपकारी संस्थाओं और नागरिक समाज का समर्थन भी मिल चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार, बेलेम की यह शुरुआत सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, यह एक संकेत है कि दुनिया आखिरकार जलवायु संकट को स्वास्थ्य संकट की नजर से देखना शुरू कर रही है। क्लाइमेट एडाप्टेशन की बात द...