नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ब्राजील के बेलेम में आयोजित जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में जीवाश्म ईंधन पर नए दस्तावेज लाने की योजना है। ताकि स्वच्छ ईंधन की ओर बढ़ने के लिए एक रोडमैप प्रस्तुत हो सके। कॉप-30 के अध्यक्ष आंद्रे कोर्रिया डो लागो ने यह जानकारी दी। शनिवार रात आयोजित प्रेसवार्ता में लागो ने कहा कि जीवाश्म ईंधन के संबंध में गहन आंकड़ों का अभाव है और किसी भी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इस विषय पर अधिक जानकारी की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम डेटा पर चर्चा के लिए संभवतः तीन बैठकें आयोजित करेंगे। रोडमैप प्रस्तुत करने के बाद प्रस्ताव है कि अक्तूबर 2026 तक एक रिपोर्ट तैयार कर ली जाए। बता दें, जीवाश्म ईंधन रोडमैप यहां कॉप-30 सम्मेलन के औपचारिक एजेंडे में नहीं है, लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से इसके बारे में...