मेरठ, जुलाई 29 -- परतापुर के उद्योगपुरम में कॉपी राइट की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर नामी कंपनी के नाम पर नकली वॉल पुट्टी बनाने के गोदाम में छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में वॉल पुटटी के बैग बरामद किए। मौके से फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने हिरासत में लेकर जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार कमलानगर निवासी सचिन जैन की उद्योगपुरम में पेंट्स इंडस्ट्री है। यहां वर्षों से अलग-अलग कंपनियों का लेबल लगाकर नकली वॉल पुटटी बनाने का कार्य चल रहा था। पुलिस के अनुसार नकली वॉल पुटटी बनाकर मोटी रकम वसूली जा रही थी। जेके वॉल पुटटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाजार में लगातार शिकायत मिलने पर निगरानी तेज की। यहां माल सप्लाई करने वाले एक युवक को पकड़ लिया और पूछताछ में उसने उद्योगपुरम स्थित इस फैक्ट्री का खुलासा किया। जेके की दिल्ली की टीम ने सोमवार को ...