बागपत, जुलाई 9 -- कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक को छात्र से चेक करने के लिए कॉपी मांगना महंगा पड़ गया। छात्र ने भरी क्लास में शिक्षक के साथ अभद्रता की। क्लासरूम से बाहर निकलने पर जान से मार देने की धमकी दी। दहशतज़दा शिक्षकों ने कोतवाली पहुंच कर छात्र के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की। कस्बे के जैन इंटर कॉलेज में मंगलवार को शिक्षक इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की क्लास में छात्रों की कापी चेक कर रहा था। सभी छात्रों ने उन्हें अपनी कापी दे दी, लेकिन एक छात्रा ने कापी नहीं दी। शिक्षक ने उससे कापी दिखाने को कहा तो उसने अभद्रता करनी शुरू कर दी। इसी दौरान उसने शिक्षक को क्लासरूम से बाहर निकलने पर जान से मार देने की धमकी भी दे डाली। जिससे शिक्षक बुरी तरह डर सहम गया। उसने तुरंत ही प्रधानाचार्य और साथी शिक्षकों की घटना की ...