लखनऊ, अक्टूबर 31 -- -सपा मुखिया के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा- चैट जीपीटी जैसी कृत्रिम हो गई है उनकी राजनीति -प्रदेश में मतदाता सूची अभियान को लेकर डरे हुए हैं सपा प्रमुख, भाजपा सबको साथ लेकर विकास पथ पर अग्रसर -पाठक बोले, आरएसएस को बैन करने की बात वही करेगा जिसे भारत की संस्कृति और अखंडता को लेकर भय हो लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा मुखिया अखिलेश यादव की राजनीति अब इतनी कृत्रिम हो गई है, मानो चैट जीपीटी से बनी हो। उनके पास न विजन है, न जमीन और न ही जज्बा। वो अब सिर्फ कॉपी पेस्ट की राजनीति कर रहे हैं। उनके बयान और विचार दूसरों के हैं और चिंता सिर्फ कुर्सी की है। सपा जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है और भाजपा सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा पर विकास पथ पर अग्रसर है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। श...