कौशाम्बी, अगस्त 5 -- ओसा गांव की अनीशा बेगम पत्नी असगर अली ने बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा मो. कैफ अपनी फुफेरी बहन के यहां सिराथू में रहकर पढ़ाई करता था। वह कक्षा नौ का छात्र है। पीड़िता की मानें तो सोमवार को बेटा कॉपी खरीदने जाने की बात कहकर घर से निकला। इसी के बाद संदिग्ध दशा में लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर दी। सैनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है। उसका मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया गया है। वह बार-बार फोन बंद कर देता है। बहरहाल, जल्द ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...