आरा, मई 13 -- -वीकेएसयू की ओर से स्नातक सेमेस्टर चार के सत्र 2023-27 की परीक्षा भोजपुर जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई -वीक्षकों को ओएमआर सही तरीके से भरवाने में उठानी पड़ी परेशानी, 23 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर चार सत्र 2023-27 की परीक्षा जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई। पहली पाली में सामाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय और दूसरी पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मेजर विषय के पांचवें पेपर की परीक्षा ली गयी। सेमेस्टर चार की परीक्षा के प्रश्न पत्र तो असान थे, लेकिन परीक्षा के उत्तरपुस्तिका के नए पैटर्न से विद्यार्थियों को थोड़ी कठिनाई झेलनी पड़ी। ओएमआर भरवाने के लिए वीक्षकों को भी मशक्क्त करनी पड़ी। बता दें कि सेमेस्टर टू की तरह सेमेस्टर चार में भी ...